नगर निकाय चुनाव में कड़ाई से कराएं आचार संहिता का पालन
पिथौरागढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने यहां अधिकारियों की चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक ली व आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से कर
पिथौरागढ़, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने यहां अधिकारियों की चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक ली व आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से कराने को कहा। उन्होंने निष्पक्ष मतदान के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने के आदेश भी दिए। जिला कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरओ, एआरो, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक ली। कहा कि दायित्व के संबंध में सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण के माध्यम से बता दिया गया है। सभी पर अब चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने की जिम्मेदारी है। कहा कि जनपद में शीत लहर को देखते हुए मतदान में तैनात कर्मियों को ठंड से बचने को पर्याप्त मात्रा में बिस्तर , भोजन, शौचालय, विद्युत, टेंट, सफाई के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य मस्तिष्क से ही निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता चुनाव संभव है। उन्होंने कहा किचुनाव सामग्री, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बुथों का पहले से ही निरीक्षण कर लें । कहा कि सभी नगर निकाय यह सुनिश्चित करें कि 22 एवं 23 जनवरी को सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलते रहें। जिससे कोई ठंड से प्रभावित न हो। उन्होंने कंट्रोल रूम में अलग कर्मचारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए जो इन सभी कार्यों पर कड़ी नजर रखते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र तके असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए सूची तैयार करने को कहा।बैठक में पुलिस अधीक्षीका रेखा यादव ने पुलिस से संबंधित समस्त तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी,अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।