खुदा के दर पर मांगी अमन-चैन की दुआ
ईद-उल-फितर का पर्व सीमांत में शांति और भाईचारे के साथ मनाया गया। ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया। सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रही। मुस्लिम समुदाय में उत्साह...

प्रेम और भाईचारे का प्रतीक ईद-उल-फितर का पर्व सीमांत में सौहार्द्र और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा कर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस फोर्स भी तैनात रही। लोगों ने घरों में पकवान भी बनाए। सोमवार को नगर में ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। ईद की नमाज अदा करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। भीड़ को देखते हुए दो जगह ईदगाह और पुरानी बाजार स्थित जामा मस्जिद में नमाज हुई। ईदगाह में मुफ्ती तफशीर रजा और जामा मस्जिद में हाफिज सलमान कादरी ने ईद की नमाज अदा कराई। इस दौरान उन्होंने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। मौलाना ने कहा ईद-उल-फितर प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने सभी लोगों से सामाजिक व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। यहां मुतवल्ली सरफराज अहमद, जावेन खान, फरहान अहमद, रहबर सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।