अपार आईडी के बारे में शिक्षकों को दी गई जानकारी
बेरीनाग में खंड शिक्षा कार्यालय में अपार दिवस कार्यक्रम पर बैठक हुई। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपार आईडी की जानकारी दी। पंकज उप्रेती ने इसके उपयोगिता, लाभ और दूरगामी परिणामों पर चर्चा की। बैठक में कई...
बेरीनाग। खंड शिक्षा कार्यालय में अपार दिवस कार्यक्रम पर खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खंड के विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं जन सामान्य ने प्रतिभाग किया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने बैठक में विस्तार से अपार आईडी के बारे में जानकारी दी। राजकीय इंटर कॉलेज पुरानाथल में कार्यरत पंकज उप्रेती प्रधान सहायक ने वर्तमान परिवेश में अपार आईडी की उपयोगिता एवं उसके लाभ व दूरगामी परिणामों के बारे में जानकारी दी। इस बैठक में प्रेम प्रकाश जोशी, नरेंद्र सिंह कार्की,विनोद कुमार जोशी, मनोहर सिंह क्वीरियाल ,पंकज उप्रेती , आनंद सिंह, देवेंद्र कुमार उपाध्याय, हीरा सिंह, अंजू रौतेला, बीना रौतेला, बसंत बल्लभ जोशी, संजीव कुमार कोहली, कुमारी निर्जला आर्या , बेनी प्रसाद जोशी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।