शिक्षक संघ के राम चरण बने ब्लॉक अध्यक्ष
गंगोलीहाट। राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी और त्रैवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। शनिवार को गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विरे
राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी और त्रैवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। शनिवार को गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विरेंद्र रावल ने की। मुख्य अतिथि लाल सिंह डसीला रहे। इस मौके पर राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पोखरी के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने विभिन्न नवाचारी कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षण पद्धति को रोचक बनाने पर बल दिया। वहीं प्रतिवर्ष घटती छात्र संख्या पर भी चिंता व्यक्त की। गोष्ठी के द्वितीय चरण में कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें रामचरण पंडा को ब्लॉक अध्यक्ष, अनूप बेरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रकाश सिंह बोरा को महामंत्री, ललित वर्मा को कोषाध्यक्ष और दीवान सिंह महरा को संयुक्त मंत्री निर्विरोध घोषित किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया जिला पर्यवेक्षक लक्ष्मण सिंह डसीला के नेतृत्व में संपन्न हुई। संचालन हरीश कोठारी ने किया। यहां त्रिलोक उपाध्याय, नंदन प्रसाद, दरवान राम ग्वासीकोटी, जगदीश न्योलिया, रेखा गंगोला, ललित मोहन, धर्मपाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।