विधायक धामी ने स्कूल में फर्नीचर दिया
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज में बच्चों के लिए दो डिजीटल बोर्ड और सौ फर्नीचर देने की घोषणा विधायक हरीश धामी ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए वे...
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज में अध्ययनरत बच्चों के लिए विद्यालय को दो डिजीटल बोर्ड और सौ फर्नीचर देने की घोषणा की। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी विद्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमांत में संचार क्रांति के दौर में डिजीटल सेवा से पूरी तरह न जुड़ पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर वे सड़क से संसद तक लगातार शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की अपील की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश नाथ ने बताया की विधायक लगातार बच्चों के भविष्य के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने पूर्व में भी बच्चों की पढ़ाई के लिए एक डिजीटल बोर्ड की सौगात दे चुके हैं। इस दौरान राजेंती बंग्याल, हेम लोहनी, गौरव परिहार, धीरेंद्र परिहार ने स्मृति चिन्ह देकर विधायक को सम्मानित किया। संचालन खीम रिंगवाल और कैलाश कोरंगा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।