किसान विरोधी तीन कानून को वापस लेने की मांग
कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध जताया है। उन्होंने जल्द किसान विरोधी तीन कानूनों को वापस लेने की मांग की है। डीडीहाट में कांग्रेस नेता प्रदीप पाल ने कहा कि केंद्र...
कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध जताया है। उन्होंने जल्द किसान विरोधी तीन कानूनों को वापस लेने की मांग की है। डीडीहाट में कांग्रेस नेता प्रदीप पाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि विधेयक सबंधी जो बिल पास किया गया है वे किसान विरोधी है। इस बिल के पारित होने से किसानी तबाही हो जाएगी और किसानी के साथ-साथ अन्य लोगों का कारोबार भी ठप होकर रह जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता चंचल बोरा ने कहा कि यह कानून भाजपा सरकार की यह कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने की एक सोची-समझी योजना है,जो मोदी सरकार का शुरू से ही एजेंडा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।