जौलजीबी व गोठी में सुरक्षा दीवार लगाने की मांग
सीमांत जौलजीबी व गोठी में सुरक्षा दीवार व नाली निर्माण को लेकर महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने जल्द से जल्द उमर पाड़ा के झरने के समीप सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है। गुरुवार को...
सीमांत जौलजीबी व गोठी में सुरक्षा दीवार व नाली निर्माण को लेकर महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने जल्द से जल्द उमर पाड़ा के झरने के समीप सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है। गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता शकुंतला दताल ने डीएम डॉ.विजय कुमार जोगदण्डे को पत्र दिया। कहा कि भारी बारिश से उमर पाड़ा झरने का प्रवाह काफी बढ़ गया है। सुरक्षा दीवार व नाली नहीं होने से पानी काफी जगहों पर फैल चुका है। निचले इलाकों में निवास कर रहे घरों में लगातार पानी जमा हो रहा है,जिससे काफी खतरा बढ़ गया है। बीआरओ के अधिकारियों को बताने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने प्रशासन से जल्द सुरक्षा दीवार लगाने व नाली निर्माण करने की मांग की है। इस दौरान छोरी देवी बोनाल सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।