Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsDemand for Strict Action Against Smack Trafficking in Pithoragarh
स्मैक तस्करी पर पूर्णतया रोक लगाए पुलिस
पिथौरागढ़ में स्मैक तस्करी के बढ़ते मामलों के चलते आम लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों से स्मैक तस्करी कर लाई जा रही है, जिससे युवा...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 17 Jan 2025 04:52 PM
पिथौरागढ़। सीमांत में स्मैक तस्करी के लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद आमजन ने पुलिस से सख्त कदम उठाने की मांग की है। शुक्रवार को मीरा, सुनील, रवीन्द्र बिष्ट आदि ने कहा कि मैदानी क्षेत्रों से ही स्मैक यहां तस्करी कर पहुंचाई जा रही है। कुछ मामले तो पुलिस पकड़ लेती है, लेकिन अब भी कई तस्कर युवाओं को स्मैक उपलब्ध करा रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण नशे के चूर में शहर में घुमने वाले युवा हैं। कहा कि अगर स्मैक पर रोक नहीं लगाई गई तो देश का भविष्य कहे जाने वाला युवा यूं ही नशे के दल-दल में फंसकर खुद को बर्बाद करते रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।