18 साल पूर्व स्वीकृत पुल का आखिर कब होगा निर्माण
पिथौरागढ़। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती ने चंडिका घाट मंदिर के समीप रामगंगा नदी में पुल बनाने की मांग की है। कहा कि इस पुल के निर्माण नहीं ह
पिथौरागढ़, संवाददाता। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती ने चंडिका घाट मंदिर के समीप रामगंगा नदी में पुल बनाने की मांग की है। कहा कि इस पुल के निर्माण नहीं होने से बड़े क्षेत्र की जनता की परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुल बनाने की मांग को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग उठाई। शुक्रवार को पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ की तरफ से सुवालेख होते हुए चंडिका घाट मंदिर तक सड़क पहुंच चुकी है। इसी तरह गंगोलीहाट ब्लॉक से पोखरी से चंडिका घाट मंदिर तक सड़क पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि बीच में रामगंगा नदी में पुल नहीं बनने से लोगों को इस सड़क का कोई खास लाभ नहीं मिल पा रहा है। वर्ष 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के समय उनके प्रयासों से यह सड़क स्वीकृत हुई। निविदा लगने के बाद भी अभी तक कार्य नहीं किया गया है। 2006 में निविदा लगने के बाद स्वीकृत पुल कागजों में घूम रहा है,जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जल्द पुल निर्माण की कार्रवाई शुरु न होने पर पिथौरागढ़ व गंगोलीहाट की जनता आंदोलन का रास्ता चुनेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबधित विभाग की होगी। वहीं विभागीय अधिकारियों ने इस संबध में जल्द कार्रवाई की बात कही।
आंवलाघाट में निविदा लगने के बाद भी पुल का काम शुरू नहीं होने से आक्रोश
पिथौरागढ़।पूर्व नपा अध्यक्ष जगत सिंह खाती ने कहा है कि 2006 में स्वीकृत आंवलाघाट में पुल निर्माण के लिए निविदा लग चुकी है। इसके बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होना गंभीर है। कहा कि पुल निर्माण नहीं होने से बांस, जजुराली के साथ गंगोलीहाट क्षेत्र के बड़ी आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कहा कि लंबे समय से मांग के बाद भी पुल निर्माण में हो रही देरी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।