Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsDemand for Bridge Construction Over Ramganga River by Former Panchayat Member

पोखरी -चंडिकाघाट मार्ग में रामगंगा नदी में पुल बनाने की मांग

-लोनिवि के अधिशासी अभियंता से मिले पूर्व जिपं सदस्य -लोनिवि के अधिशासी अभियंता से मिले पूर्व जिपं सदस्य पिथौरागढ़, संवाददाता। पोखरी चंडिकाघाट मोटर मा

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 8 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
पोखरी -चंडिकाघाट मार्ग में रामगंगा नदी में पुल बनाने की मांग

पोखरी चंडिकाघाट मोटर मार्ग में रामगंगा नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह खाती ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र दिया। उन्होंने जन हित में इस पुल का निर्माण शीघ्र करने की मांग की है। गुरुवार को खाती ने बताया कि सुवालेख रसैपाटा से सड़क चंडिका घाट पहुंच गई है। कहा कि बेरीनाग से भी चंडिका घाट राम गंगा नदी तक सड़क पहुंच गई है। ऐसे में यहां पर सेतु बनाया जाना जरुरी है।कहा कि 11 करोड़ से अधिक की लागत से करीब दो किमी सड़क व सेतु का निर्माण किया जाना है।

इसका आगंणन शासन को भेजा गया है।खाती ने यहां पर सेतु निर्माण के लिए लोनिवि से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि नदी में पुल नहीं बन से बाराबीसी के 22 गांवों की हजारों की आबादी परेशान हैं। गंगोलीहाट की भैंरग पट्टी के लोग भी पुल नहीं बन पाने से आक्रोशित हैं। कहा कि सीएम की घोषणा के तहत यहां पर पुल बनाया जाना है। जिस तरह से पुल निर्माण में देरी की जा रही है यह ठीक नहीं है। इस दौरान उनके साथ लक्ष्मण सिंह बोहरा, किशन चन्द्र, टिकेन्द्र परिहार सहित कई शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें