राज्य स्तरीय वालीबॉल में देहरादून व ऊधम सिंह नगर की टीम जीती
राज्य स्तरीय आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता में देहरादून ने चमोली को हराया और ऊधम सिंह नगर ने धारचूला को पराजित किया। प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मुकाबले में देहरादून ने 16-21, 21-19,...
राज्य स्तरीय आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में देहरादून और ऊधम सिंह नगर की टीम ने जीत दर्ज की है। वालीबॉल प्रतियोगिता में बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, चमोली, पौड़ी समेत अन्य जिलों की 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बुधवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के ओपन बालक वर्ग की राज्य स्तरीय आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षाधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा डॉ.तरूण पन्त ने किया। अनुसूचित जाति ओपन बालक वर्ग का उद्घाटन मुकाबला देहरादून और चमोली के मध्य खेला गया। इसमें देहरादून ने चमोली को 16-21, 21-19, 21-14 अंको से पराजित किया। अनुसूचित जनजाति ओपन बालक वर्ग का उद्घाटन मुकाबला ऊधमसिंह नगर एवं धारचूला में मध्य खेला गया। इसमें ऊधमसिंह नगर की टीम ने दो सेटों में ही 21-18, 21-8 अंकों से धारचूला को पराजित कर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के निर्णायक शैलेंद्र शाह, मदनमोहन सिंह रावत, सुनील प्रसाद, विक्रम सिंह दिगारी, गणेश सिंह रहे। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।