नेपाल सीमा से लगे गांवों को किया जाए वाइब्रेंट विलेज में शामिल
::::::::::मुलाकात:::::::::::::::::::::मुलाकात::::::::::: -डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की वार्ता -गांवो
पिथौरागढ़,संवाददाता। डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। विधायक ने तिब्बत बॉर्डर के साथ नेपाल सीमा के गांवों को भी वाइब्रेंट विलेज में शामिल करने की मांग की। नई दिल्ली में डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से गुरुवार को वार्ता की। विधायक चुफाल ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम से सीमांत को काफी फायदा मिल रहा है। अगर तिब्बत चीन के साथ नेपाल सीमा से लगे गांवों को भी वाइब्रेंट विलेज में शामिल किया जाए तो इससे पलायन पर काफी रोक लग सकती है। उत्तराखण्ड के पर्वतीय जनपदों में गर्भवती महिलाओं को आवाजाही करने में दिक्कत होती है। अगर गांवों में अतिरिक्त एनएनएम सेंटर के लिए वित्तीय स्वीकृति दी जाए तो पहाड़ की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु को इसका लाभ मिलेगा। बताया कि पहाड़ों में महिला समूह स्वरोजगार कर रही हैं पर मार्केटिंग में उन्हें दिक्कतें आ रही है। उन्होंने प्रचार-प्रसार और मार्केटिंग के लिए कार्रवाई की मांग उठाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।