रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ सेराघाट में उत्तरायणी मेला
बेरीनाग । गणाई गंगोली से सटे सेराघाट सरयू बगड़ में आयोजित उत्तरायणी मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। मेले में दूर दराज गांवों से काफी संख्या
बेरीनाग। गणाई गंगोली से सटे सेराघाट सरयू बगड़ में आयोजित उत्तरायणी मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। मेले में दूर दराज गांवों से काफी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया । दो दिवसीय इस मेले में अल्मोड़ा, हल्द्वानी, भीमताल, बरेली, बदायूं काशीपुर, खटीमा, धारचूला, टनकपुर से व्यापारी यहां पहुंचे। इस साल मेले का मुख्य आकर्षण सरयू नदी में राफ्टिंग रही। मेले में दर्पण कला मंच पिथौरागढ़, वायरल ग्रुप बेरीनाग, धीरज पांडेय, संजय पथनी सहित कई कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। मेला कमेटी के सचिव मोहन जोशी ने बताया कि मेला इस बार पिछले साल से बेहतर रहा। मीडिया प्रभारी दीपक चन्याल का कहना है कि अगले वर्ष से मेले को और भी आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाएगा। मेले को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष हरीश डसीला, कोषाध्यक्ष जेपी चन्याल, संजय डसीला, नरेंद्र डसीला, बलवंत बाणी, पंकज पांडे आदि लोगों ने सहयोग किया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री खजान गुड्डू, राजेश बोरा, निरोश खेरा, अशोक बोरा, सुंदर मेहता, इंदर इसीला, भगवान सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।