बैंकों में उमड़ रही है भीड़, सामाजिक दूरी भूले लोग
सीमांत जनपद में कोरोना संक्रमण दिन पर दिन बढ़ रहा है। बावजूद इसके बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कई लोग बगैर मास्क के बैंक पहुंच रहे हैं तो...
सीमांत जनपद में कोरोना संक्रमण दिन पर दिन बढ़ रहा है। बावजूद इसके बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कई लोग बगैर मास्क के बैंक पहुंच रहे हैं तो कई सामाजिक दूरी को भी भुला चुके हैं। बुधवार को एसबीआई की जिला मुख्यालय स्थित मुख्य शाखा सहित बेरीनाग, धारचूला सहित अन्य बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। कोरोना से बेखौफ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया।
बुधवार को पिथौरागढ़ एसबीआई, बेरीनाग एसबीआई, डीडीहाट एसबीआई के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। लोग एक-दूसरे से सटकर लाइन में लगे रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हुआ। कोरोना से बेखौफ कई लोग बगैर मास्क के कतार में खड़े नजर आए। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन की तरफ से सामाजिक दूरी बनाए रखने के उपाय नहीं किए गए। बैंक के अंदर लेनदेन को पहुंचे लोगों ने भी खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाईं। पुलिस-प्रशासन भी कहीं नजर नहीं आया। सजगता घटने से सीमांत जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।