Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsCouple Plants Tree After Wedding in Pithoragarh to Promote Environmental Conservation
विवाह के बाद लगाया परिणय पौंधा
पिथौरागढ़ में जीआईसी पीपलकोट के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की पहल पर नवदंपति ने विवाह के बाद पौंधरोपण किया। दया और आशु ने परिणय पौंधा लगाया, जिसे दया ने अपनी माता और भाई को सौंपा। इस अवसर पर कई लोग...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 10 May 2025 04:23 PM

पिथौरागढ़। जीआईसी पीपलकोट के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की पहल पर नवदंपति ने विवाह के बाद पौंधरोपण किया। नाकोट निवासी दया व दिग्तोली निवासी आशु ने विवाह के बाद परिणय पौंधा लगाया। दया ने पौंधा अपनी माता उमा व भाई अनूप को सौंपा। इस दौरान टीएन पाटनी,राजेंद्र पंत,रवि पंत,शैलजा पाठक,अपेक्षा पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।