सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी थल में नहीं भरे सड़क के गड्ढे
धरमघर-पांखू मोटर मार्ग पर गड्ढे बने हुए हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। लोग लोनिवि से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग कर...
्रसीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी धरमघर- पांखू मोटर मार्ग अब तक गड्ढामुक्त नहीं हो सकी है। यात्री सड़क पर बने गड्ढों में हिचखोले खाकर यात्रा करने को मजबूर हैं। इससे वाहन चालकों को भी असुविधा उठानी पड़ रही है। लोगों ने शीघ्र ही लोनिवि से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है। ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पांखू, संगौड़, दंतोला, खैरना, प्रेमनगर, सानीगांव व थल सहित अन्यगांव को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है। जगह-जगह सड़क गड्ढों से पटी हुई है। जिससे दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तुसेरा से गेल्थी तक 6 किमी. सड़क की हालत तो और भी खस्ताहाल है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोल रहा है। पांखू निवासी लक्ष्मण सिंह कार्की ने बताया कि सड़क को गड्ढामुक्त करने के लिए दो माह पूर्व सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। बावजूद इसके लोनिवि बेसुध है। जिससे क्षेत्र के लोगों में असंतोष व्याप्त है। उन्होंने शीघ्र ही सड़क को गड्ढामुक्त करने की मांग की है। ऐसा न होने पर ग्रामीण विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।