Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Congress Protests Poor Road Conditions in Munsiyari Demands Urgent Repairs

सड़कों का सुधारीकरण और डामरीकरण न होने से कांग्रेसी आक्रोशित

:::आक्रोश:::::::आक्रोश:::: - एसडीएम के माध्यम से डीएम को भेजा ज्ञापन - कहा विकासखंड की विभिन्न सड़कें बदहाल होने से मंडरा रहा दुर्घटना का खतरा मुनस

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 18 Oct 2024 09:17 PM
share Share

मुनस्यारी, संवाददाता। विकासखंड के विभिन्न सड़कों के सुधारीकरण व डामरीकरण न होने से कांग्रेसी आक्रोशित हैं। शुक्रवार को कांग्रेसियों ने कहा कि कई सड़कें लंबे समय से बदहाल हैं। जगह-जगह गड्ढे बनने से दुर्घटनाओं को खतरा बना हुआ है। बावजूद इसके सरकारी तंत्र गंभीरता नहीं दिखा रहा है। नगर के तहसील परिसर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह टोलिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जैंती से तल्ला घोरपट्टा-बर्नियागांव-धामीकुड़ा सड़क का वर्ष 2021-22 में चार करोड़ से अधिक लागत से अपग्रेडशन का कार्य किया गया, लेकिन गुणवत्ता विहीन कार्य होने से सड़क की हालात दयनीय बनी है। लगातार पत्राचार करने के बाद भी संबंधित विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है। कहा कि करीब सात वर्ष पूर्व पापड़ी-पैकुती सड़क कटिंग हुई, लेकिन अब तक लोनिवि इस सड़क में याताया सुचारू नहीं कर पाया है। कहा कि इसके पीछे की वजह खराब सड़क कटिंग वजह है। शिशुमंदिर-नानासेम सड़क की स्थिति भी खराब है। बाद में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर उक्त सड़कों को ठीक करने की मांग की। यहां बीडीसी सदस्य ईश्वर कोरंगा, नंदन सिंह टोलिया, योगेश सिंह भाकुनी, देवेंद्र सिंह भंडारी, छत्र सिंह, पूरन सिंह, बहादुर राम, मोहन दोसाद, नवीन सिंह कार्की आदि मौजूद रहे।

--------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें