अनिल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
पिथौरागढ़,संवाददाता। निकाय चुनाव से पहले निर्वतमान सभासद व कांग्रेस नेता अनिल जोशी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। बीते दिवस कांग्रेस की सदस्यता से इस
पिथौरागढ़। निकाय चुनाव से पहले निर्वतमान सभासद और कांग्रेस नेता अनिल जोशी ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। बीते दिवस उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देकर जन सहभागिता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। शुक्रवार को अनिल उर्फ हनुमान भाई ने बताया कि 1994 से वह कांग्रेस से जुड़े हुए थे। यूथ कांग्रेस के जिला सचिव, कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष समेत अन्य कई पदों में रहकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया। पूरा परिवार चार पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से उन्हें मेयर पद का उम्मीदवार बनाने की उम्मीद थी पर कांग्रेस पार्टी अपने चहेतों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद जनसहभागिता पार्टी के अध्यक्ष एडवोकेट केसी पंत ने उन्हें सदस्यता दिलाई। पार्टी ने आगामी नगरनिगम चुनाव के लिए अनिल को मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।