गुरना पोस्ट आफिस में संचार सेवा बाधित होने से उपभोक्ता परेशान
पिथौरागढ़ के गुरना डाकघर में पिछले 7 दिनों से संचार सेवा बाधित है, जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आंदोलनकारी समिति ने डीएम के माध्यम से शिकायत की है और डाकघर में शीघ्र सेवा...
पिथौरागढ़। गुरना पोस्ट ऑफिस में पिछले 7 दिनों से संचार सेवा बाधित रहने से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति उत्तराखंड ने डीएम के माध्यम से देहरादून चीफ पोस्ट मास्टर को पत्र भेजा। समिति के केंद्रीय महामंत्री बसंत ने बताया पोस्ट ऑफिस कि संचार सेवा बाधित है। इसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ता संचार सेवा के न चलने से बैरंग अपने घरों को लौट रहे हैं। इससे लोग धन निकासी सहित अन्य कार्य नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने शीघ्र ही गुरना डाकघर में शीघ्र संचार सेवा ठीक करने की मांग की। ऐसा होने पर समिति आमजन को लेकर आंदोलन को बाध्य होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।