मुनस्यारी 6 माह से बंद है ग्रामोद्योग कार्यालय
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में स्थानीय हस्तशिल्प व्यवसायियों के लिए खादी ग्रामोद्योग कार्यालय बंद कर दिया गया है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। पहले यहां ऊन से बने वस्त्रों का उत्पादन होता था, जो अब बंद...
पिथौरागढ़। पर्यटन नगरी मुनस्यारी में स्थानीय हस्तशिल्प व्यवसायियों की सुविधा के लिए खादी ग्रामोद्योग कार्यालय स्थापित किया गया था। जिसे कर्मियों की कमी के चलते बंद कर दिया है। इससे स्थानीय हस्तशिल्प कारोबारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पहले मुनस्यारी में ऊन से बने वस्त्रों का उत्पादन करता था ।जो अब पूर्ण रूप से बंद हो गया है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने ऑफिस को तुरंत खोलने की मांग की है। बोर्ड के सुपरवाइजर टीएस लटवाल ने बताया की सभी सामान का आक्सन कर अल्मोड़ा ले जाया जा रहा है। बाद में नए भवन बनने में कार्यालय खोला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।