Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsChildren s Writing Workshop Promotes Scientific Thinking in Berinag

बचपन से ही बच्चों में वैज्ञानिक सोच जाग्रत करने की जरूरत

बेरीनाग में चौड़मन्या राजकीय जूनियर हाईस्कूल में बाल लेखन कार्यशाला चल रही है। दीपक पंत ने अंधविश्वासों के खिलाफ बच्चों में वैज्ञानिक सोच जागृत करने की आवश्यकता बताई। कार्यशाला में शब्द लेखन, पहाड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 20 Feb 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
बचपन से ही बच्चों में वैज्ञानिक सोच जाग्रत करने की जरूरत

बेरीनाग। चौड़मन्या राजकीय जूनियर हाईस्कूल में बाल लेखन कार्यशाला जारी है। गुरुवार को दूसरे दिन कार्यशाला को संबोधित करते हुए दीपक पंत ने कहा कि विज्ञान के युग में भी हमारे समाज में कई अंधविश्वास व कुरीतियां व्याप्त हैं। कहा कि बचपन से ही बच्चों में वैज्ञानिक सोच जाग्रत करने की जरूरत है। बाद में बच्चों के बीच हुई शब्द लेखन, पहाड़ा लिखो, स्मृति चित्रण आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। विजेता माया, तमन्ना, दिव्या मेहरा, दिया भंडारी, दिव्या महरा को पुरस्कार में बालसाहित्य दिया गया। यहां निर्मला आर्या, विशाल आर्या, आयुष टम्टा, निर्मला, उदय किरौला, ओम प्रकाश कोहली, दीप पंत, प्रकाश पंत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें