बाल कार्यशाला में बच्चों ने मॉडल बनाए
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट महाकाली बाल विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में बाल कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों ने मॉडल बनाना सीखा। विज्ञान प्रसारक कमलेश जोशी ने बच्चों को विज्ञान की रचनात्मक गतिविधियों के बारे...
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट महाकाली बाल विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में बाल कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों ने मॉडल बनाना सीखा। शनिवार को बाल विज्ञान खोजशाला बेरीनाग के संचालक विज्ञान प्रसारक कमलेश जोशी और महेंद्र ने बच्चों को विज्ञान से जुड़ी रचनात्मक गतिविधियों के बारे में बताया। जोशी ने कार्बनडाइऑक्साइड के बनाने की प्रक्रिया, चुंबक, वायुदाब, दृष्टि भ्रम, हवा जगह घेरती है, गरम होकर हवा ऊपर उठ जाती है आदि अवधारणाओं को प्रयोग के माध्यम से बच्चों को समझाया।नन्ही कलम के संपादक आशीष चौधरी ने पेपर क्राफ्ट के गुर सिखाए। संचालन दीवार पत्रिका एक अभियान के संयोजक महेश चंद्र पुनेठा ने किया। कार्यशाला में प्रधानाध्यापक गोविंद भंडारी, शिक्षक किशोर जोशी, भगवत जोशी, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी षष्ठी बल्लभ पंत, नीता उप्रेती, मंजू बोहरा, कंचन पंत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।