पिथौरागढ़ से गंगोलीहाट तक मंदिरों में भक्तों की भीड़
चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन सीमांत में मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की और कई ने कलश यात्रा निकाली। विशेष रूप से मां हाट काली मंदिर और पांखू कोटगाड़ी...

सीमांत में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सोमवार को भी जिला मुख्यालय से लेकर गंगोलीहाट तक के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई मंदिरों में तो भक्तों को अपनी बारी के लिए कतार लगाकर इंतजार करना पड़ा। नवरात्र के उपलक्ष्य पर कई जगह महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से कलश यात्रा भी निकाली। नगर के उल्का मंदिर, चंडिका घाट, मां कामाख्या, कोकिला देवी, गुरना माता मंदिर, वरदानी सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की दिनभर चहल-पहल रही। सुबह से ही श्रद्धालुओं का यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ, जो दिनभर जारी रहा। लोगों ने विधि विधान से माता की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इधर विश्व प्रसिद्ध मां हाट काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। श्रद्धालुओं ने प्रसिद्ध जान्हवी नौले में स्नान किया और फिर मंदिर में पूजा-अर्चना की। भीड़ अधिक होने से श्रद्धालुओं को कई देर तक अपनी बारी के लिए खड़ा रहना पड़ा। पांखू कोटगाड़ी मंदिर भी दिनभर श्रद्धालुओं से गुलजार रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।