Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Celebration of Vishwakarma Jayanti with Enthusiasm in District

पिथौरागढ़ में विश्वकर्मा जयंती पर संस्थानों में हुई पूजा-अर्चना

जनपद में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने अपने वाहनों, मशीनों और औजारों की पूजा की। पुलिस लाइन में एसपी रेखा यादव की अगुवाई में शस्त्र पूजा भी हुई। विभिन्न सरकारी संस्थानों में भी उत्सव...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 17 Sep 2024 10:54 AM
share Share

जनपद में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, थल, झूलाघाट सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों ने वाहन, मशीनों,औजारों को पूजा। वहीं, सरकारी संस्थाओं में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। नगर में विश्वकर्मा जयंती को लेकर सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। लोग अपने-अपने वाहनों की सफाई करते दिखाई दिए। विभिन्न जगह स्थित प्राकृतिक धारों और झरनों के पास वाहनों धोने वालों की कतार नजर आई। बाद में लोगों ने वाहनों की पूजा-अर्चना कर उन्हें विशेष तरह से सजाया। इधर, पुलिस लाइन में एसपी रेखा यादव के निर्देश पर विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। विधिवत पूर्जा-अर्चना के बाद शस्त्रों की पूजा का गई। एसपी रेखा ने कहा कि शस्त्र हमारे लिए मात्र उपकरण नहीं हैं, बल्कि यह हमारे कर्तव्य और समाज की सुरक्षा का प्रतीक हैं। शस्त्र पूजा हमें हमारे दायित्वों की याद दिलाती है और हमें अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहने की प्रेरणा देती है। यहां सीओ परवेज अली, आरआई नरेश चन्द्र जखमोला आदि मौजूद रहे। लोक निर्माण विभाग कार्यशाला, रोडवेज वर्कशॉप, आईटीआई, सेवायोजन कार्यालय में भी विश्वकर्मा दिवस मनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख