Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Celebration of 76th NCC Day at Atal Excellence TSB Inter College

देवलथल में एनएनसी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

पिथौरागढ़ के पीएमश्री अटल उत्कृष्ट टीएसबी इंटर कॉलेज में 76वां एनएनसी दिवस मनाया गया। कैडेट्स ने लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए और निबंध एवं कविता लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सफाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 22 Nov 2024 01:03 PM
share Share

पिथौरागढ़। देवलथल के पीएमश्री अटल उत्कृष्ट टीएसबी इंटर कॉलेज में 76वां एनएनसी दिवस उत्साह से मनाया गया। इस दौरान कैडेट्स ने लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि स्थापना दिवस पर कैडेट्स के बीच निबंध और कविता लेखन आदि प्रतियोगिताएं भी हुई। निबंध में जूनियर वर्ग में पायल, दिपांशु जोशी व पूजा ओली क्रमश: पहले तीन स्थान पर रहे। सीनियर में लक्षिता बरना, जिया गिरी, हिमांशु कुमार ने बाजी मारी। कविता लेखन में जूनियर वर्ग में दिया प्रथम, यशोदा बरना दूसरे स्थान में रही। सीनियर में भाविका और लक्षिता पहले दो स्थान पर रहे। बाद में कैडेट्स ने क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाया। उन्होंने नुक्कड़ नाटक कर आमजन को गंदगी से होने वाली बीमारियों और उससे बचाव के उपाय भी बताए। प्रधानाचार्य कुंदन सिंह धामी ने एनसीसी को कैडेट्स के कैरियर निर्माण में सहायक बताया। संचालन कैडेट्स आयुष कुमार, पल्लवी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें