गंगोलीहाट एटीएम में खाली होने से बैरंग लौट रहे ग्राहक
गंगोलीहाट। नगर में एसबीआई एटीएम में दो दिन से धन नहीं होने से दूर दराज से आए ग्रामीण ग्राहकों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। शुक्रवार को अध्यापक गोपाल
गंगोलीहाट। नगर में एसबीआई के एटीएम में दो दिन से नगदी नहीं होने के कारण दूर-दराज से यहां पहुंच रहे ग्रामीणों को मायूस लौटना पड़ रहा है। शुक्रवार को अध्यापक गोपाल सिंह ने बताया कि वह 35 किमी की दूरी तय कर पैसे निकालने के लिए एसबीआई के एटीएम पहुंचे, यहां आकर पता चला कि एटीएम में कैश नहीं है। बलवंत सिंह महरा ने बताया कि क्षेत्र के अधिकांश लोगों के खाते एसबीआई में है। नकदी के अभाव में उपभोक्ताओं को दूसरे बैंकों के एटीएम में जाना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारी नीरज खत्री ने बताया कि उन्होंने कंपनी को बकाया राशि का भुगतान करना था, लेकिन एटीएम में नगदी न होने से उन्हें उधार लेकर पैसों का इंतजाम करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।