नाचनी में खाई में गिरी कार, बाल-बाल बचे पांच लोग
थल से मुनस्यारी जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक सहित सभी पांच लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं। स्थानीय लोगों की...
थल से मुनस्यारी जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बीती देर रात हुए इस हादसे में चालक समेत कार में सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कार यूके 03 बी 0592 में सवार होकर तेजम निवासी राजेंद्र सिंह (40) पुत्र कैदार सिंह, चंचल सिंह कार्की (48) पुत्र पान सिंह, गजराज सिंह रावत (49) पुत्र जोधा सिंह, हरी सिंह (48) पुत्र मनोहर सिंह व गंभीर सिंह (37) पुत्र चंद्र सिंह नाचनी की तरफ जा रहे थे। रात बारह बजे के आसपास फल्याटी के समीप एकाएक कार अनियंत्रित हो गई और 100 मीटर दूर गहरी खाई में लुढ़कते हुए रामगंगा नदी किनारे जा पहुंची। स्थानीय लोगों की सूचना पर रात में ही पुलिस, प्रशासन की टीम घटनास्थल पहुंची। उन्होंने घायलों को खाई से निकाला और पीएचसी गौचर लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया। पीएमएस डॉ. जेएस नबियाल का कहना है कि घायलों का इलाज किया जा रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं।
--
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।