बुद्ध पूर्णिमा पर झूणी-मलान में उठा मां भगवती का डोला
- ढोल-नगाडों व माता के जयकारों के साथ निकला डोला - ढोल-नगाडों व माता के जयकारों के साथ निकला डोला पिथौरागढ़,संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा पर झूणी मलान म

पिथौरागढ़। बुद्ध पूर्णिमा पर झूणी मलान में मां भगवती का डोला उठा। माता के जयकारों के साथ डोला ओखलिया मंदिर ले जाया गया। देवडांगरों ने अवतरित होकर लोगों को आशीर्वाद दिया। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर झूणी-मलान में मां भगवती का डोला उठा। महतगांव झिलकौर से जय माता दी के जयकारों के साथ मां भगवती का पहला डोला ओखलिया मंदिर में ले जाया गया। माता के जयघोष के साथ सेरा झूणी से दूसरा डोला भी ओखलिया मंदिर लाया गया। देवडांगर नंदा देवी सहित अन्य देवडांगरों ने अवतरित होकर लोगों को आशीर्वाद दिया। मंदिर परिसर में लोगों ने जलेबी,आलू के गुटके,समोसे सहित अन्य पहाडी व्यंजनों का आनंद लिया।
इस दौरान जगत सिंह मेहता,हेमराज मेहता,किशन सिंह मेहता सहित अन्य लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।