Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsBSNL s Network Improvement Claims Fail on Ground at Nepal Border
बीएसएनएल के टावर तो हैं, लेकिन नेटवर्क नहीं
- गिठीगड़ा, बलतड़ी में सिग्नल न होने से टावर बने शोपीस- गिठीगड़ा, बलतड़ी में सिग्नल न होने से टावर बने शोपीस - सीमांत के लोग नेपाली सिम के भरोसे कर रह
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 8 Dec 2024 04:47 PM
नेपाल सीमा पर भारतीय क्षेत्र में संचार सेवा को बेहतर करने के दावे धरातल पर बेअसर हैं। बीएसएनएल ने टॉवर तो खड़े किए हैं ,लेकिन लोग नेटवर्क के लिए तरस रहे हैं। लोग नेपाली सिमों के भरोसे अपने परिजनों से हालचाल ले रहे हैं। स्थानीय लोगों ने विभाग से संचार सेवा को बहाल करने की मांग की है। इधर बीएसएनएल के एसडीई मो. खालिद ने बताया कि गिठीगड़ा, बलतड़ी व रणवां क्षेत्र में कनेक्टिविटी की समस्या आ रही है। जिसे शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।