बीएसएनएल की 4जी सेवा शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी
पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर बीएसएनएल की 4 जी सेवा शुरू हो गई है, जिससे सीमावर्ती गांवों के लोग खुश हैं। स्थानीय निवासियों की लंबे समय से संचार सेवा की मांग पूरी हुई है। नए टावर के संचालन से नेपाल...
पिथौरागढ़। भारत नेपाल सीमा पर बीएसएनएल की 4 जी सेवा शुरु हो गई है। इससे सीमावर्ती गांवों के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। स्थानीय दिवाकर जोशी ने बताया कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से संचार सेवा की मांग कर रही थी। तल्ला बगड़ के अमतडी में लगे बीएसएनएल टावर के कार्य करने से नेपाल के नेटवर्क पर निर्भर रहने वाले ग्रामीणों की नेपाली सिमों पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी। इस टावर के संचालित होने से नेपाल सीमा के 10 किमी हवाई रेंज के अंदर आने वाले तीन हजार से अधिक आबादी लाभांवित होगी। टावरों के मशीनों का संचालन करने वाली बेदांग कंपनी के इंजीनियर राजेंद्र ने बताया कि टावर के सिग्नल की हवाई रेंज 10 किमी है। जिससे काली नदी घाटी के अधिकांश लोग बीएसएनएल की 4 जी सेवा का लाभ उठा सकेंगे। बताया कि गिठीगडा और बलतडी में लगे टावरों के लिए मशीन अभी नहीं पहुंची है। मशीन के पहुंचते ही क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।