Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Brave Mother Saves Daughter from Leopard Attack in Gangolihat

गुलदार ने बेटी पर किया हमला, मां ने बचाया

गंगोलीहाट में एक 19 वर्षीय छात्रा तनुजा धानिक पर रात में गुलदार ने हमला कर दिया। उसकी मां संतोषी देवी ने साहस दिखाते हुए लोहे की रॉड से गुलदार पर हमला किया और अपनी बेटी को बचा लिया। तनुजा गंभीर रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 21 Sep 2024 11:24 AM
share Share

गंगोलीहाट। रात को लघु शंका को घर से बाहर आई एक 19 साल की छात्रा पर गुलदार ने हमला कर दिया। मां ने साहस का परिचय देकर गुलदार के मुंह से अपनी बेटी को बचा लिया। छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई हुई है। शुक्रवार आधी रात तुनार गांव में करीब 11 बजे 19 साल की छात्रा तनुजा धानिक पुत्री राजेंद्र सिंह धानिक घर से बाहर लघु शंका को आई। इसी दौरान आंगन में पहले से ही घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर खेत नीचे फेंक दिया। तनुजा की मां संतोषी देवी ने गुलदार पर लोहे की रॉड से जोरदार प्रहार किए। जिससे गुलदार मौके से भाग गया। हमले में तनुजा बुरी तरह से जख्मी हुई है। उसकी गर्दन में दोनों तरफ से गहरे घाव पहुंचे हैं। वन विभाग के रेंजर बृज मोहन टम्टा ने बताया वन विभाग की टीम घटनास्थल भेजी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें