600 मीटर दौड़ में आयुष ने मारी बाजी
गंगोलीहाट में युवा कल्याण विभाग द्वारा चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। उद्घाटन स्थानीय विधायक फकीर राम टम्टा ने किया। प्रतियोगिताओं में खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल और दौड़ शामिल हैं।...
गंगोलीहाट। युवा कल्याण विभाग की ओर से जीआईसी खेल मैदान में चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हुआ। इस दौरान बालक और बालिका वर्ग की खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल और दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। शनिवार को खेल महाकुंभ के उदघाटन से पूर्व स्थानीय विधायक फकीर राम टम्टा ने मार्चपास्ट की सलामी लेकर खेलों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधा दी जा रही है। जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर सकें। विधायक टम्टा ने बताया कि अगले वर्ष राष्ट्रीय खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक भट्ट ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बालक वर्ग की 600मीटर दौड़ में आयुष कुमार, गौरव रावल और देवेंद्र कुमार तथा बालिका वर्ग में दिया, खुशी और सोनिया ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रमेश मौर्य, सहायक खंड विकास अधिकारी जगदीश पाठक, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा, व्यायाम प्रशिक्षक हयात भंडारी, चंद्रशेखर खाती, मोहन ग्वासीकोटी, भूपेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र, संजय सिंह, गिरधर बिष्ट, कमल बोरा, बबीता उप्रेती, मंजू भट्ट, नीलम भंडारी सहित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।