अंकित, बबीता ने लगाई सबसे तेज दौड़
बेरीनाग में नेहरू युवा केंद्र द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राजेश रावत और अन्य ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विभिन्न युवा और महिला...
बेरीनाग। नेहरू युवा केंद्र ने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश रावत, जीवन धानिक व गोविंद भंडारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। विकासखंड के विभिन्न युवा मंडल व महिला मंडलों के पदाधिकारी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। खो-खो महिला वर्ग में ग्रामीण मंडल चौड़मन्या प्रथम ने बाजी मारी। महिला वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में बबिता आर्या पहले, नेहा कार्की दूसरे व निमीता मेहरा ने तीसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में अंकित बाफिला पहले, राजेन्द्र शाह दूसरे, भूपेंद्र कार्की तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद महिला वर्ग में नेहा कार्की पहले, ममता परगाई दूसरे व स्नेहा भंडारी तीसरे स्थान पर रहीं। कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मंडल बेरीनाग विजेता रहा। लंबी कूद पुरुष वर्ग में सुजल कुमार पहले, निर्मल सिंह दूसरे व नितेश सिंह महरा तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र व खेलकूद सामग्री देकर सम्मानित किया। इस दौरान कोच गंभीर बोरा, धीरज जोशी, प्रदीप बोरा, चंद्र शेखर खाती, संगीता मेहरा, योगेश महरा, भरत सिंह आदि मौजूद रहे।
------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।