Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Bears Devastate Farmers Kuttu Crop in Dharchula s Migration Villages

दारमा में कुट्टू की खेती को भालूओं ने किया बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा

धारचूला के उच्च हिमालयी दारमा वैली के माइग्रेशन गांवों में भालूओं ने काश्तकारों की खेती को बर्बाद कर दिया है। ग्रामीणों ने नष्ट फसल के लिए प्रशासन के

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 19 Sep 2024 04:57 PM
share Share

धारचूला में उच्च हिमालयी दारमा वैली के माइग्रेशन गांवों में भालूओं ने किसानों की ओलग (कुट्टू) की खेती को बर्बाद कर दी है। ग्रामीणों ने नष्ट फसल के लिए प्रशासन के बदहले प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। गुरुवार को छोरी देवी बोनाल और कुंवर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला से मिले। इस मौके पर उन्होंने एसडीएम को बताया कि भालूओं ने फसल को नुकसान पहुंचाया है। कुंवर सिंह ने बताया कि ग्राम सभा गो, सीपू, फिलम, बोन, दुग्तु, दातू, सोन, नागलिंग सहित अन्य गांव के ग्रामीणों ने कुट्टू की फसल बोई थी। जिसे भालूओं ने पूरी तरह नष्ट कर दिया है। जिससे ग्रामीणों की पूरी मेहनत बेकार हो गई है। कहा कि माइग्रेशन के तहत लोग अब निचले क्षेत्रों की ओर जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग के साथ ही उनके आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। एसडीएम गुनसोला ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए संबंधित विभाग को नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए। ज्ञापन देने वालों में धीरा ग्वाल, जीवन ग्वाल, भूपेंद्र सिंह, इंद्र सिंह, लक्ष्मण नगन्याल, राहुल दीप दरियाल और ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें