Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsB Ed students get chance to sit in LT grade exam

बीएड के छात्र-छात्राओं को मिले एलटी ग्रेड परीक्षा में बैठने का मौका

बीएड अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने एलटी के रिक्त पदों की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि कोरोना के कारण अब तक अंतिम वर्ष की परीक्षा नहीं हो सकी है...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 10 Aug 2020 05:05 PM
share Share
Follow Us on

बीएड अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने एलटी के रिक्त पदों की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि कोरोना के कारण अब तक अंतिम वर्ष की परीक्षा नहीं हो सकी है ऐसे में प्रस्तावित एलटी ग्रेड परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए बीएड अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाए। बीएड अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हे एलटी ग्रेड की भर्ती परीक्षा कराए जाने की जानकारी मिली है। भुवन पंत ने कहा कि कोरोना और लॉक डाउन के कारण बीएड अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा होगी या नही अब तक असमंजस बना हुआ है। बताया कि विगत वर्ष तक इस समय तक परीक्षा के परिणाम जारी हो जाते थे। यदि इस बार परीक्षाएं होती भी हैं तो उसका रिजल्ट माह अक्टूबर तक आएगा ऐसे में वे परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। कहा कि जिस तरह अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में फेरबदल किये गए उसी तरह एलटी ग्रेड की परीक्षा में भी बदलाव कर बीएड अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को मौका दिया जाए। यहां भावना मिश्रा, लता, विद्या, गौरव पांडे, विशाल पांडे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें