पीपलकोट स्कूल का आशुतोष चित्रकला में अव्वल
पिथौरागढ़ के मूनाकोट विकासखंड के जीआईसी पीपलकोट के छात्र आशुतोष ने जिलास्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता ऊर्जा संरक्षण विषय...
पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड के जीआईसी पीपलकोट के छात्र आशुतोष ने जिलास्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने बताया कि एलडब्ल्यूएस बालिका इंटर कॉलेज में ऊर्जा संरक्षण विषय पर बीते रोज प्रतियोगिता हुई। सीनियर वर्ग में विद्यालय के आशुतोष ने शानदार प्रदर्शन कर प्रतियोगिता अपने नाम की। छात्र को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक तरुण पंत ने दो हजार रुपये का चेक, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य पाठक सहित खंड शिक्षा अधिकारी मूनाकोट सोनी महरा, शिक्षक उमेश चंद्र पुनेठा ने खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।