Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsArson Attack in Gwalgaon Scrap Warehouse Set Ablaze Nearby Homes Damaged

धारचूला में एक गोदाम में आग लगी, दो आवासीय मकानों को नुकसान

धारचूला। ग्वालगांव में एक कबाड़ के गोदाम में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। इससे कबाड़ की दुकान के साथ आसपास के दो आवासीय मकानों को नुकसान पहुंचा है। पुलि

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 17 Jan 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on

धारचूला, संवाददाता। ग्वालगांव में एक कबाड़ के गोदाम में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। इससे कबाड़ की दुकान के साथ आसपास के दो आवासीय मकानों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस आग लगाने वाले अराजकतत्वों की तलाश में जुट गई है। शुक्रवार तड़के तीन बजे के करीब ग्वालगांव में सफीक अहमद के कबाड़ के गोदाम में आग लगने पर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। प्रभारी फायर यूनिट केदार सिंह पांगती के नेतृत्व में दो टीमें घटनास्थल पहुंची। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने एमएफई से पंपिंग कर आग पर काबू पाया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर आग को समय रहते नहीं बुझाया जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इधर अग्निकांड से नुकसान पहुंचे आवासीय मकान की मालकिन लक्ष्मी परमार ने बताया कि उक्त स्थान में पहले भी आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। तब एक बाइक जलकर राख हो गई थी। उन्होंने कहा कि इस बार उनका तीन मंजिले मकान को खासा नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें