नेपाल से भारतीय करेंसी लेकर धारचूला आ रहा एक पकड़ा
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झूलापुल पर एसएसबी के जवानों ने 45 वर्षीय गगन सिंह कुंवर को भारतीय करेंसी के साथ पकड़ा। गगन नेपाल से दो लाख एक हजार रुपए लेकर आ रहा था। बरामद नगदी में 500 के 402 नोट शामिल थे।...
धारचूला, संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झूलापुल पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक व्यक्ति को भारतीय करेंसी के साथ पकड़ा है। पकड़ा गया व्यक्ति नेपाल मूल का है और नेपाल से भारतीय करेंसी लेकर धारचूला आ रहा था। बुधवार को एसएसबी 11वीं वाहिनी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ के निर्देश पर जवान झूलापुल पर आवाजाही कर रहे लोगों की जांच की। इस दौरान नेपाल की तरफ से आ रहे 45 वर्षीय गगन सिंह कुंवर निवासी छापरी, महाकाली नगर पालिका दार्चुला को रोका। जांच के दौरान गगन के पास से दो लाख एक हजार रुपए बरामद हुए। बरामद नगदी में 500 के 402 भारतीय नोट थे। एसएसबी डी समवाय धारचूला के समवाय प्रभारी निरीक्षक योगेश पुनेठा ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद उक्त व्यक्ति को बरामद धनराशि के साथ कस्टम आफिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।