चक्का और गोला फेंक में दीपक रहे अव्वल
गणाई गंगोली के राजकीय पालिटेक्निक में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पहले दिन विभिन्न खेलों में भाग लिया गया, जिसमें कुलदीप मेहता ने भाला फेंक में, और दीपक सिंह कार्की ने चक्का और...
बेरीनाग। गणाई गंगोली के राजकीय पालिटेक्निक में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन भाला, चक्का, गोला फेंक सहित विभिन्न खेल हुए। जिसमें गांधी, सुभाष और नेहरु हाउस के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। गुरुवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को खेल के महत्व के बारे में बताया। कहा कि खेलों से खिलाड़ियों के अंदर आपसी सामंजस्य की भावना विकसित होती है। भाला फेंक में कुलदीप मेहता ने बाजी मारी। वहीं चक्का और गोला फेंक में दीपक सिंह कार्की अव्वल रहे। इस दौरान क्रीड़ाधिकारी आकाश कुमार, नवीन चंद्र आर्या, कपिल कुमार कोठारी, रवींद्र कुमार, दिनेश सिंह रौतेला, मोहित शर्मा, सावन कुमार, कमलेश पाठक, महेंद्र बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।