Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsAnger Over Ayushman Card Delays in Gangolihaat Health Department Faces Backlash

सीएचसी में आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग

गंगोलीहाट में स्वास्थ्य विभाग की लचर कारवाई के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, जिससे लोग आक्रोशित हैं। टीम एक कोशिश ने सीएचसी के प्रभारी के माध्यम से सीएमओ को ज्ञापन भेजा है। पिछले महीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 29 March 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
सीएचसी में आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग

गंगोलीहाट। स्वास्थ्य विभाग की लचर कारवाई के चलते आयुष्मान कार्ड न बनने से लोग आक्रोशित है। शनिवार को टीम एक कोशिश ने आयुष्मान कार्ड न बनने पर गंगोलीहाट सीएचसी के प्रभारी उमाकांत राज के माध्यम से सीएमओ को ज्ञापन भेजा। टीम के भूपेश पंत ने कहा कि विभाग से कई बार आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहे हैं। कार्ड न बनने से लोग स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले माह आयुष्मान कार्ड न होने से बुजुर्ग नेत्र शिविर में अपने आंखों की जांच नहीं कर पाए। उन्होंने सीएमओ से जल्द सीएचसी गंगोलीहाट में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की मांग की। जिससे लोग स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकें। ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान गिरीश पंत, दीपक बोरा, प्यारे लाल शाह, भगवती पंत, जगदीश सिंह बोहरा , युवराज सिंह , किसन सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें