सीएचसी में आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग
गंगोलीहाट में स्वास्थ्य विभाग की लचर कारवाई के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, जिससे लोग आक्रोशित हैं। टीम एक कोशिश ने सीएचसी के प्रभारी के माध्यम से सीएमओ को ज्ञापन भेजा है। पिछले महीने...
गंगोलीहाट। स्वास्थ्य विभाग की लचर कारवाई के चलते आयुष्मान कार्ड न बनने से लोग आक्रोशित है। शनिवार को टीम एक कोशिश ने आयुष्मान कार्ड न बनने पर गंगोलीहाट सीएचसी के प्रभारी उमाकांत राज के माध्यम से सीएमओ को ज्ञापन भेजा। टीम के भूपेश पंत ने कहा कि विभाग से कई बार आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहे हैं। कार्ड न बनने से लोग स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले माह आयुष्मान कार्ड न होने से बुजुर्ग नेत्र शिविर में अपने आंखों की जांच नहीं कर पाए। उन्होंने सीएमओ से जल्द सीएचसी गंगोलीहाट में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की मांग की। जिससे लोग स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकें। ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान गिरीश पंत, दीपक बोरा, प्यारे लाल शाह, भगवती पंत, जगदीश सिंह बोहरा , युवराज सिंह , किसन सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।