Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Akhand Ramayana Path Celebrated During Ekadashi Festival at Mahakali Temple

महाकाली मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन

गंगोलीहाट के महाकाली मंदिर परिसर में एकादशी पर्व पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। यह आयोजन भीमताल निवासी पंकज और स्थानीय ग्रामीणों के सामूहिक प्रयासों से हुआ। मुख्य यजमान पांडेय ने पूजा विधि के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 12 Nov 2024 04:22 PM
share Share

गंगोलीहाट। महाकाली मंदिर परिसर में एकादशी पर्व पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ। जिसका आयोजन भीमताल निवासी पंकज व ग्रामीणों के सामूहिक प्रयासों से किया जा रहा है। मंगलवार को मुख्य यजमान पांडेय ने गणेश पूजा, मां महाकाली पूजन, संत पूजन और रामचरित मानस पुस्तक का विधि विधान के साथ पूजन किया। उन्होंने बताया कि बुधवार को पूर्णाहूति के बाद भंडारे का आयोजन होगा। उन्होने भंडारे में सभी भक्तों से शामिल होकर प्रसाद गृहण करने की अपील की है। हारमोनियम में हिमांशु भट्ट, सरस्वती भंडारी और तबले में राजू फुलेरिया संगत दे रहे हैं। यहां नारायण सिंह रौतेला, टीकम सिंह मेहरा, एमसी पांडेय, ललित पांडेय, मुन्नी भंडारी, किशन भंडारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें