Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsAction will be taken against black marketing of government ration

सरकारी राशन की कालाबाजारी करने पर होगी कार्यवाही

एसडीएम ने सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले राशन विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक राशन विक्रेताओं के दुकान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 1 Feb 2021 04:10 PM
share Share
Follow Us on

एसडीएम ने सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले राशन विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक राशन विक्रेताओं के दुकान की जियो टैंगिंग करने के आदेश दिए हैं।

सोमवार को एसडीएम तुषार सैनी ने खाद्य विभाग अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि नगर में ऑनलाइन राशन कार्ड में दिक्कतों के लेकर काफी सूचनाएं आ रही है। उन्होंने कूपन सिस्टम के तहत लोगों के कार्ड को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। कहा कि स्टाफ की कमी को देखते हुए जल्द कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।उन्होंने राशन की कालाबजारी रोकने के लिए राशन के 25 गोदामों व 777 राशन विक्रेताओं की दुकानों की जियो टैंगिंग करने के आदेश दिए। बताया कि 550 दुकानों में ऑनलाइन राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है,अन्य जगहों पर ऑफलाइन प्रक्रिया गतिमान है। धारचूला, तवाघाट,पांगला,सिर्दांग,मदकोट,डीडीहाट सहित अन्य जगहों के लिए मार्च तक का राशन भेज दिया गया है। एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षकों को गोदाम व दुकानों में छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें