प्रशासन ने वन भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया
प्रशासन ने वन भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया बेरीनाग। बेरीनाग के धरमघर नागीलागांव मे वन पंचायत की भूमि मे अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो के
बेरीनाग। बेरीनाग के धरमघर नागीलागांव मे वन पंचायत की भूमि मे अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर गांव के वन सरपंच चन्द्र शेखर जोशी के नेतृत्व में महिला मंगल दल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वृहस्पतिवार को प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए वन पंचायत की भूमि मे हो रहे अवैध निर्माण वाले अस्थाई भवन के सरिए काटे और टिन सेट वाले दो अवैध निर्माण को हटाया। और तीन पक्के मकान जिनका निर्माण कार्य पूरा हो गया था। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। ज्ञापन देने वालों मे महिला मंगल दल अध्यक्ष कविता जोशी,हेमा लोहनी,कमला आर्या,दुर्गा जोशी,पूजा गोस्वामी,दीपक जोशी, ईश्वर चंद्र जोशी आदि लोग मौजूद रहें।
प्रशासन के टीम से ये रहें मौजूद--- नायब तहसीलदार कुन्दन सिंह नयाल,क्षेत्र पटवारी संजय सिंह,राहुल खाती,थल पुलिस उपनिरीक्षक विनोद भट्ट,वन दरोगा कुलदीप कुमार मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।