ट्रांसफार्मर खराब होने से तीन दिन से अंधेरे में 150 परिवार
रांथी और जुम्मा के करीब 150 परिवार तीन दिनों से बिजली के बिना हैं। 2 मार्च को सेली सेलमा में ट्रांसफार्मर खराब हो गया, जिससे कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। लोग मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर पा...

रांथी और जुम्मा में रहने वाले करीब 150 परिवार तीन दिनों से अंधेर में हैं। स्थानीय केशर सिंह धामी ने बताया कि दो मार्च को सेली सेलमा में लगा ट्रांसफार्मर एकाएक खराब हो गया। इससे राथी के तोक धौला, सेलमा, समालगाव, पौसेरी व जुम्मा के सेली तोक में बिजली आपूर्ति ठप है। इससे आमजन को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कहा कि बिजली न होने से लोगों के मोबाइल फोन भी शोपीस बन गए हैं। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। बच्चे मोमबत्ती के सहारे पढ़ाई कर रहे हैं। धामी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में यूपीसीएल को सूचना दी गई है,लेकिन मंगलवार तक भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। उन्होंने शीघ्र बिजली सेवा सुचारू न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।