Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsWater Supply Disruption in Jadaukhand Area Causes Hardship for Residents

जड़ाऊखांद क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित

जड़ाऊखांद क्षेत्र में पिछले दस दिनों से पेयजल की आपूर्ति बाधित है, जिससे लोग प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाने को मजबूर हैं। मन्यागैरी स्रोत से पेयजल योजना के तहत कई गांवों को पानी मिलता है, लेकिन स्थाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSat, 18 Jan 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on

जड़ाऊखांद क्षेत्र में पिछले दस दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग दूर प्राकृतिक स्रोतों से पीने का पानी लाने को मजबूर हैं। मन्यागैरी स्रोत से कोचियार पेयजल योजना द्वारा कोचियार, जड़ाऊखांद, संगलिया, देवलाड आदि गांवों को पेयजल आपूर्ति होती है। पहले यह योजना जल संस्थान के अंतर्गत थी। पिछले कुछ समय से उक्त योजना का संचालन जल निगम द्वारा किया जा रहा है लेकिन योजना की देखरेख के लिए एक भी स्थाई फीटर आदि कर्मचारी नियुक्त नहीं है। पार्ट टाइम पीटीसी के भरोसे पेयजल लाइन किसी तरह संचालित हो रही है।

ग्रामीण बालम सिंह, भगत सिंह आदि का कहना है कि योजना की देखरेख के लिए स्थाई कर्मचारी की नियुक्ति न होने से आए दिन ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ता है। जल निगम के सहायक अभियंता रमाकांत गुप्ता ने कहा कि स्रोत के निकट जंगल में पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। शीघ्र ही पेयजल योजना में आई बाधा को दूर कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें