आधार से लिंक होंगे पानी के कनेक्शन
उपभोजलसंस्थान पेयजल उपभोक्ताओं के कनेक्शन आधार से लिंक करने जा रहा है। आधार नंबर मिलने के बाद ऐसे सभी...
जल संस्थान पेयजल उपभोक्ताओं के कनेक्शन आधार से लिंक करने जा रहा है। आधार नंबर मिलने के बाद ऐसे सभी कनेक्शन ऑन लाइन हो सकेंगे। मिशन के तहत इसकी शुरुआत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से की जा रही है। पौड़ी जिलेभर में ग्रामीण क्षेत्र में करीब सात हजार कनेक्शन हैं। जिनके आधार नंबर इस बीच जुटाए जाने है। जल जीवन मिशन के तहत यह काम महकमा करेगा। योजना का मकसद यह पता लगाना है कि हर परिवार के पास कनेक्शन हैं या नहीं। ग्रामीण क्षेत्रों के बाद शहरी उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी अधार से लिंक होंगे। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता पौड़ी एसके गुप्ता ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से आधार लिए जा रहे हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं से पौड़ी, श्रीनगर, श्रीकोट, थलीसैंण, सतपुली में आधार नंबर सहित कनेक्शन संख्या देने के लिए कहा गया है। कहा गया है कि उक्त केंद्रों में जिस उपभोक्ता को जो केंद्र नजदीक है वह वहां यह दस्तावेज उपलब्ध करा सकता है। यानी जहां से कनेक्शन लिया गया है वहीं यह रिकार्ड भी दिया जा सकता है। आधार नंबर लेने के बाद इन्हें ऑन लाइन किया जा सकेगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि सभी उपभोक्ताओं के पास कनेक्शन है। अधिकारियों के मुताबिक पौड़ी जिले में करीब 7 हजार कनेक्शन हैं। अगले महीने तक यह काम पूरा होना है। अब तक संचालित कनेक्शनों के आधार नंबर जुटाने के साथ ही नए कनेक्शन देते समय आधार नंबर उसी समय ले लिया जाएगा ताकि बाद में दिक्कत न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।