Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsVoter Awareness Program at Government Polytechnic Pauri Promotes Democracy

छात्रों को मतदान की भूमिका के बारे में बताया

निर्वाचन विभाग द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक पौड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने छात्रों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और उन्हें मतदान की शपथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 27 April 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को मतदान की भूमिका के बारे में बताया

निर्वाचन विभाग के तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक पौड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने छात्रों को लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए आगामी चुनावों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। पॉलिटेक्निक परिसर में आयोजित मुख्य विकास अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए उन्हें अपने मताधिकार के प्रति जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व की भावना उत्पन्न करने को लेकर प्रेरित किया। कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है। हर वोट देश के भविष्य को तय करने में निर्णायक भूमिका निभाता है। मतदान केवल एक संवैधानिक अधिकार नहीं, यह एक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। युवाओं को अपने वोट की शक्ति को समझना चाहिए, क्योंकि एक-एक वोट से ही लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है। आज के छात्र कल के मतदाता हैं और उनकी जागरूकता ही एक सशक्त भारत की दिशा तय करेगी।

कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर एसडीएम दीपक रामचंद्र सेट, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य अभिनव थपलियाल, विभागाध्यक्ष कुसुम बर्तवाल, विजय, दीपक, राजीव आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें