गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं
नगर पंचायत सतपुली में बड़े धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया। होली पर लोगो ने एक दूसरे को गले लगाकर गुलाल अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवस

नगर पंचायत सतपुली में बड़े धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया। होली पर लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर गुलाल अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महिलाए गली मोहल्ले में एक दूसरे के गुलाल लगाते दिखाई दी। कन्या विद्यालय में विधिवत पूजा अर्चना के बाद होली का दहन किया गया। होली की पताका को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने मधु गंगा में विसर्जित किया। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष जयदीप नेगी व होली की होलियार टीम मौजूद रही। थानाध्यक्ष सतपुली जगमोहन रमोला, एसआई रियाज अहमद, एस आई सोहनलाल, पुलिसकर्मी संजय पाल सिंह, त्रिलोक सिंह रौथाण, अमित कुमार, मुकेश दत्त, जसवंत सिंह सहित दर्जन पुलिस कर्मियों ने सतपुली बाजार के चारों ओर तैनाती रहते हुए शांतिपूर्वक होली का कार्यक्रम संपंन करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।