Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsUttarakhand Rural Bank Provides 2 Lakhs to Shakambari Devi under PM Jeevan Jyoti Yojana

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दी बीमा राशि

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की बूंगीधार शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत शाकंबरी देवी को 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी। इसके साथ ही, अटल पेंशन योजना के तहत उन्हें 15,500 रुपये भी प्रदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 21 Feb 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दी बीमा राशि

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बूंगीधार शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत शाकंबरी देवी को 2 लाख की राशि का भुगतान किया है। इसके अतिरिक्त, बैंक ने अटल पेंशन योजना के तहत शाकंबरी देवी को 15,500 रुपये की धनराशि भी दी। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक प्रवीण कुमार गोयल ने बताया कि कुछ समय पहले गंगा दत्त का आकस्मिक निधन हो गया था जो बैंक के ग्राहक थे। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत उनकी पत्नी शाकंबरी देवी को सहायता राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि यह कदम उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की ओर से ग्राहकों को सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ प्रदान करने के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस मौके पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बूंगीधार शाखा प्रबंधक विवेक जोशी, विपिन कुमार, रवि खत्री, मान सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें