Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीUttarakhand PRD Demands Reinstatement of Personnel with Revenue Inspectors

हटाए पीआरडी जवानों को तैनात करें

पौड़ी। उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन ने जिले की सभी तहसीलों में राजस्व निरीक्षकों व राजस्व उपनिरीक्षकों के साथ तैनात पीआरडी जवानों को डयूटी पर

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 16 Aug 2024 03:39 PM
share Share

उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन ने जिले की सभी तहसीलों में राजस्व निरीक्षकों और राजस्व उपनिरीक्षकों के साथ तैनात पीआरडी जवानों को ड्यूटी पर तैनात किए जाने की मांग की है। संगठन ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही समस्या हल करने की मांग उठाई है। शुक्रवार को ज्ञापन देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष ललित सिंह ने कहा कि जिले की विभिन्न तहसीलों में राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के साथ तैनात पीआरडी जवानों को बीती 28 फरवरी से ड्यूटी से हटा दिया गया है। जिससे इन पीआरडी जवानों को आर्थिकी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द ही इन पीआरडी जवानों को फिर से तैनात करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें